एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर इन दिनों शादी का खुमार छाया हुआ है।  टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी जल्द ही बाॅयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंध अपने प्यार के रिश्ते को नया नाम देने वाली हैं।

14 दिसंबर को विक्की जैन की दुल्हनिया बनेंगी। शादी में कुछ ही दिन का समय रह गया है ऐसे में कपल ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। कपल ने अपनी शादी के कार्ड बांटने भी शुरु कर दिए हैं।

इस ब्‍लू कलर के कार्ड पर सिल्‍वर कलर से लिखा है– Ankita & Vikaas! कार्ड पर विकास लिखा है यानि विक्की का असली नाम Vikaas है। ये कार्ड अंकिता की तरफ से था।

बता दें कि उनकी शादी के सभी फंक्शन यानी हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी मुंबई में होंगे। मेहंदी सेरेमनी 12 दिसंबर को होगी और उसके बाद शाम को उनकी सगाई होगी।