Saturday , October 19 2024

इटावा चकरनगर गौहानी:मेला में विधायकों की उपस्थिति से लगे चार चांद

डॉ0एस0बी0एस0 चौहान

चकरनगर/इटावा। श्री नरसिंह मेला का कार्यक्रम अबअंतिम चरणों में पहुंच गया है। मेला और मेला में चल रहे महारास लीला के कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए राजनैतिक दलों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले नेताओं ने मेला में आकर महारास लीला का मंचन कार्यक्रम देखा और मेला संस्थापक स्वर्गीय रघुवीर सिंह चौहान ‘मंत्री जी’ व राकेश दीक्षित की तारीफ करते हुए मेला प्रबंधन समिति को आर्थिक सहयोग भी दिया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिनों 27 नवंबर से श्री नरसिंह मंदिर परिसर में मेला और महारास लीला का मंचन विशेष मनमोहक चल रहा है।इसी दौरान मध्य प्रदेश के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह तोमर, भरथना की विधायिका श्रीमती सावित्री कठेरिया, बहुजन समाज पार्टी से एमएलसी और बहुजन समाज पार्टी की भावी प्रत्याशी श्रीमती कमलेश अंबेडकर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिव किशोर यादव,हरनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान “प्रधान जी”, भाजपा नेता उदय वीर सिंह दोहरे व लंकू यादव आदि ने पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का दर्शन किया और मेला में भ्रमण कर जहां एक तरफ खरीद-फरोख्त की तो वही मेला समिति प्रबंधन समिति, ग्राम प्रधान कुलदीप कुमार उर्फ पंकज को भी धन्यवाद दिया देते हुए कार्य की सराहना की गई। प्रख्यात कथावाचक डॉ0ब्रह्म कुमार मिश्र ने विधायक श्रीमती कठेरिया से आम जनता की तरफ से मांग की कि मेला में बने मंच पर टीन सेट विधायक निधि से लगवाने के लिए निवेदन भी किया।