सहारनपुर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए यह एक विशेष दिन है, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मां शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर गृह मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर के भी अपने यूपी दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, की पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए एक विशेष दिन है. सहारनपुर में ‘मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास करूंगा. इसके आगे गृह मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ जी की सरकार शिक्षा को प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य का आधार मान कर संकल्पित भाव से कार्य कर रही है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहारनपुर के पुवांरका गांव में दोपहर दो बजे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ सीएम योगी भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
गृह मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन भी तैयारियों पूरी कर ली है. कार्यक्रम 312 बीघा जमीन पर हो रहा है. इस दौरान ड्रोन कैमरे से चारों और नजर रखी जाएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सहारनपुर के सभी शिक्षण संस्थानों में कल अवकाश घोषित किया गया है. सीबीएसई स्कूलों में टर्म-1 की परीक्षाएं चलती रहेंगी।
एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में 9 एसपी, 20 सीओ, 65 इंस्पेक्टर, 330 सब-इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल, 1550 कांस्टेबल, 258 अंडर ट्रेनिंग कांस्टेबल और आठ कंपनी पीएसी को लगाया गया है।