Friday , October 18 2024

कमला हैरिस ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के टेस्ट को लेकर रूस पर कसा शिकंजा कह दी ये बड़ी बात…

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के टेस्ट को लेकर रूस पर हमला बोला.हैरिस ने  राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद की उद्घाटन बैठक में रूस के टेस्ट को “गैर-जिम्मेदार” बताया और कहा कि इससे रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को मलबे से खतरे में डाल दिया.

हैरिस ने कहा, “अंतरिक्ष के जिम्मेदार उपयोग के लिए स्पष्ट मानदंडों के बिना हम अपनी राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरों का वास्तविक जोखिम खड़ा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “पिछले महीने एंटी-सैटेलाइट तकनीक के परीक्षण के रूस के “गैर-जिम्मेदाराना कृत्य” ने मलबे बनाया, जिसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को खतरे में डाल दिया.

इस साल चीन के हाइपरसोनिक हथियारों के परीक्षण ने भी चिंताएं बढ़ाई हैं. इससे पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली प्रणालियों पर हथियारों की होड़ की संभावना बढ़ गई है. इसके अलावा रूस द्वारा किए गए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल को लेकर अमेरिका लगातार अपनी चिंताएं जताता रहा है.