Wednesday , October 30 2024

इटावा – बाइक सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में चावल से भरा कंटेनर ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलटा

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में चावल से भरा कंटेनर ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया और उसके दो हिस्से हो गए जिससे राहगीरों के साथ बड़ा हादसा होते होते बच गया।

विवरण के अनुसार घटना मॉडर्न तहसील के सामने नेशनल हाईवे पर 4 बजे की है जब राजस्थान के किशनगढ़ निवासी शैतान सिंह पुत्र हरदेव सिंह एक कंटेनर ट्रक संख्या आर जे 42 जी ए 0099 को चलाते हुए इलाहाबाद से चावल लादकर करनाल हरियाणा ले जा रहा था। जैसे ही वह मॉडर्न तहसील के सामने बने कट पर पहुंचता उससे पहले ही एक बाइक सवार अचानक तहसील की ओर से तेजी से निकला जिसे बचाने के चक्कर में कंटेनर ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया और उसके दो हिस्से हो गए। एक हिस्सा काफी दूर तक अलग हो गया जबकि कंटेनर में लदे हुए चावल की बोरियां हाईवे पर बिखर गईं। चालक ने भी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। काफी देर तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों के साथ ही राहगीरों की आवाजाही थी। गनीमत रही की किसी के ऊपर न तो कंटेनर ट्रक पलटा और ना ही चावल के बोरे गिरे यानी बड़ा हादसा होते-होते बच गया।