Wednesday , October 30 2024

फिरोजाबाद- नगर विधायक ने नए बाईपास पर इंटरलॉकिंग कार्य का किया भूमिपूजन

नगर विधायक ने नए बाईपास पर इंटरलॉकिंग कार्य का किया भूमिपूजन
फिरोजाबाद नगर विधायक ने गुरुवार को आसिफाबाद से लेकर निकले नई बाईपास राजा के ताल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले पर इंटरलॉकिंग कार्य का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया
नगर विधायक मनीष असीजा ने गुरुवार की प्रातः दयाल धर्म कांटे के समीप नए बाईपास पर बनने वाली इंटरलॉकिंग का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया यह बाईपास आसिफाबाद से होकर सेलाई बंबा चौराहा ककरउ कोठी से होकर उषायानी से पूर्व आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ता है इस नए बाईपास की सड़क के सहारे फुटपाथ अभी तक कच्चा पड़ा हुआ था जिसके मद्देनजर सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार कराया गया है यह 6 किलोमीटर का मार्ग है जिस पर करीब चार करोड़ रूपया की धनराशि खर्च होगी इस अवसर पर नानक चंद अग्रवाल महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार पार्षद पति श्याम सिंह यादव पार्षद पति सुनील मिश्रा पार्षद पुष्पेंद्र विजेंद्र राठौर आनंद अग्रवाल सत्यवीर गुप्ता वीनेश शर्मा रविंद्र शर्मा केशव देव संखवार आदि उपस्थित थे