Wednesday , October 30 2024

औरैया,अब 11 दिसंबर को होगी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन .

औरैया,अब 11 दिसंबर को होगी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन
.
.
8 दिसम्बर तक करा सकते है विवाह हेतु पंजीकरण

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का वृहद आयोजन एक ही तिथि व समय पर शुभ मुहूर्त आगामी 11 दिसंबर दिन शनिवार को चौधरी विश्वभर सिंह भारतीय विद्यालय, औरैया में किया जाएगा। पहले सामूहिक विवाह का आयोजन 5 दिसंबर को प्रस्तावित था उन्होंने समस्त जनपद वासियों को सूचित किया है कि वह अपने-अपने नगर पालिका / नगर पंचायत / विकासखंड में जाकर किसी भी कार्य दिवस में विवाह हेतु 8 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा लें।सामूहिक विवाह हेतु पात्रता की शर्तें आवेदक की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।_
2). _शादी हेतु कन्या की आयु 18 वर्ष एवं वर्ग की आयु 21 वर्ष से कम ना हो।_
3). _कन्या का किसी भी सीबीएस बैंक में खाता संचालित होना चाहिए।_ अनुदान की धनराशि
_कन्या के खाते में 35 हजार रुपये ई-पेमेंट के माध्यम से खाते में अंतरित किये जायेंगे।_
2). _उपहार स्वरूप 10 हजार रुपये की साम्रगी वितरित की जायेगी।