इटावा प्रदर्शनी पंडाल में आज बच्चों का समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इटावा प्रदर्शनी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश चंद यादव ने कार्यक्रम को बेहद खूबसूरती से संपन्न कराया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा एसपी सिटी श्री कपिल देव सिंह ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि इटावा जिले के सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, एसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उमेश, केवलानंद पब्लिक स्कूल के मैनेजर रोहन सिंह जी एवं प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह व एच एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन ने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा और उन्हें शुभ आशीष प्रदान की ।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका कमर सिद्दीकी साहब ,श्रीमती उर्वशी दीक्षित एवं श्रीमती सुचि पांडे ने निभाई। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी जिसने सभी के मन को मोहा।यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई थी। सीनियर बॉयज एवं सीनियर गर्ल्स ।सीनियर गर्ल्स में एवं बॉयज में दोनों ही वर्गों में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा एवं दोनों ही वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स में द्वितीय स्थान सुदिति ग्लोबल अकैडमी एवं तृतीय स्थान एस एस मेमोरियल सैफई को मिला। बॉयज वर्ग में द्वितीय स्थान केवलानंद एवं तृतीय स्थान सुदिति ग्लोबल अकैडमी को मिला । प्रबंधक एवं संयोजक कैलाश चंद यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव ने किया।