भरथना,इटावा। भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों की शिकायत पर
भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री विपिन कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी पिन्टू के नेतत्व में किसान नेताओं ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा है कि भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित सरकारी धान खरीद केंद्रों पर चल रही धांधली हो रही हैं । जिसमें संचालित चार खरीद केंद्रों में से मात्र एक खरीद केंद्र को छोड़ कर तीन खरीद केंद्र दोपहर वाराह बजे तक पूरी तरह बन्द पड़े मिले। मजे की बात तो यह है कि तीनों खरीद केंद्रों के प्रभारी इधर उधर टहल ते देखे गए और उनके आगे पीछे कुछ किसान भाइयों को जी हुजूरी करते देखा गया। हकीकत तब और खुल कर सामने आगई जब क्षेत्र के ग्राम नगला खेमी आडर पुर निबासी एक किसान सुदेश कुमार पुत्र जबर सिंह ने किसान नेताओं को खुल्लम खुल्ला भृष्टाचार और धांधली का सार्वजनिक खुलासा करते हुए बताया कि नामजद द्वारा उसका तीस कुन्तल धान सरकारी ख़रीने के नाम पर उससे दो सौ रुपये कुन्तल के हिसाब से छह हजार रुपये लिए गए थे। किसान नेताओं के मौके पर पहुँचने के दौरान अभी अभी उसे तीन हजार रुपये तो तत्काल बापस कर दिए गए लेकिन अभी भी तीन हजार रुपये कल बापस करने का झांसा दिया जा रहा है
किसान नेताओं ने प्रदर्शन के बाद भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित सरकारी धान खरीद केंद्रों को भृष्टाचार मुक्त कराने और कृषकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। एसडीएम श्री तिवारी ने कहा है कि किसानों की सभी समस्याओं का समय रहते निस्तारण के साथ एक केंद्र प्रभारी की मिली शिकायत की विशेष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।