Saturday , October 19 2024

सोया चंक्स पुलाव घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

सामग्री-

चावल- 1 कप

सोयाबीन की बड़ी- 1 कप

प्याज- 2 (कटा हुआ)

आलू- 1 (बारीक कटा)

हरी मिर्च- 2 बारीक क)

हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च- 1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मच

नमक- स्वादानुसार

घी- आवश्यकता अनुसार

विधि-

1. सबसे पहले चावल को धोकर 20 मिनट तक पानी में भिगोएं।

2. सोया को धोकर 15 मिनट तक गर्म पानी में भिगोएं।

3. अब सोया बड़ियों को पानी से निकाल कर 2-3 धोएं।

4. पैन में घी गर्म करके जीरा, हींग, तेज पत्ता, दालचीनी, काली मिर्च और लौंग भूनें।

5. फिर प्याज और हरी मिर्च डालकर मध्यम आंच पर तड़का भूनें।प्याज रंग हल्का सुनहरा होने पर इसमें हल्दी, लाल मिर्च, गरम 6. मसाला और नमक मिलाकर 2 मिनट तक भूनें।

6. अब टमाटर, आलू डालकर पकाएं।

7. इसमें सोयाबीन डालकर 2 मिनट तक भूनें फिर इसमें चावल मिलाएं।

8. अब पैन में 3 कप पानी डालकर ढके और धीमी आंच चावल पकाएं।

9. तैयार सोया पुलाव को सर्विंग प्लेट में निकाल कर धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व करें।