Monday , November 25 2024

सावधान ! दिल्ली में सामने आए ‘ओमिक्रॉन’ के 12 संदिग्ध मरीज, LNJP अस्पताल में किया गया भर्ती

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के 12 संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अन्य के जांच नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. कहा जा है कि 4 संदिग्धों ब्रिटेन, एक फ्रांस और एक नीदरलैंडस से लौटा था.दिल्ली में शुक्रवार को ‘ओमिक्रॉन’ संदिग्धों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

LNJP में 8 मरीज भर्ती थे. सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. राजस्थान के जयपुर में भी शुक्रवार को एक ही परिवार को पांच लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.  साथ ही सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था, ‘दो लोग कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव पाए गए हैं. एक व्यक्ति की उम्र करीब 66 वर्ष है और दक्षिण अफ्रीका का नागरिक है, वह वापस चला गया है. एक अन्य 46 वर्षीय डॉक्टर है. उसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.’