Saturday , November 23 2024

कोरोना के कहर के बीच देश के लिए आई राहत भरी खबर, जल्द मिलेगी सिंगल डोज वाली Sputnik Light

भारत को कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में जल्द ही एक और हथियार मिलने वाला है. कोरोना की रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) सितंबर तक भारत को मिल सकती है.

सिंगल डोज वाली इस वैक्सीन की कीमत 750 रुपए होगी. कंपनी ने इसके इमरजेंसी यूज के लिए भी आवेदन दे दिया है. इससे पहले 7 अगस्त को भारत सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन  को इमरजेंसी यू की मंजूरी दे दी.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जॉनसन एंड जॉनसन की ये वैक्सीन जल्द ही भारतीय बाजार में मिलनी शुरू हो जाएगी.देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 585 संक्रमितों की मौत हो गई है.कोविड-19 के कुल मामले 3,21,17,826 पर पहुंच गए है जबकि अब तक मृतकों संख्या 4,30,254 हो गई है.