*इटावा-*
*व्यापार मंडल के जिलाउपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा का बड़ा बयान शहर होगा अतिक्रमण मुक्त कर दिए गए हैं पुख्ता इंतजाम।*
*शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित के अनुसार शहर कोतवाल ने नगर पालिका के नाली के अंदर ही व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए दिए निर्देश।*
*कल सुबह से मेन मार्केट के व्यापारी केवल 4 फुट तक ही नाली के ऊपर लगा सकेंगे त्रिपाल, त्रिपाल ज्यादा बढ़ाने पर होगी कार्यवाही।*
इटावा की थाना कोतवाली में संपन्न हुई व्यापारियों के साथ अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु बैठक।
*कोतवाली में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से व्यापारी नेता गोरखनाथ वर्मा के नेतृत्व में बनाई गई एक कमेटी।
अगर व्यापारियों द्वारा मेन मार्केट में अतिक्रमण किया गया तो कमेटी द्वारा किया जाएगा तत्काल प्रभाव से चालान।
पुलिस प्रशासन द्वारा भी दुकानदारों को दी गई हिदायत की अपनी दुकानों के आगे फल, फड़ व आदी ठेला ना लगवाए।
*कोतवाली में संपन्न हुई अतिक्रमण मुक्त बैठक में सभी व्यापारी नेता रहे मौजूद।
व्यापारी नेताओं ने कोतवाल से रखी दो समस्याएं कहा कि पहले तो सड़क के बीच में जो कुछ बचे डिवाइडर है उनको हटा दिया जाए ।
नए कमेटी अध्यक्ष गोरखनाथ ने इंस्पेक्टर कोतवाली से ये अपील भी की नगरपालिका चौराहे पर राजागंज चौराहे की तरह चैनल लगाया जाये।