*इटावा:-* प्रदर्शनी पंडाल में पर्यावरण छात्र संसद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक स्वर से कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण के काम में जुटेंगे और बड़ों को भी इस काम में जुटएंगे। यह भी कहा कि धरती पर प्राणियों का जीवन सुरक्षित रहें इसके लिए पर्यावरण संरक्षण जरुरी है।।
इस संसद में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किए गए जिन पर पूरे वर्ष अमल किया जाएगा।जिलाधिकारी श्रुति सिंह पक्षी विशेषज्ञ तथा हरिद्वार विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ विनय सेठी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरण छात्र संसद में आए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि अच्छी बात यह है कि बच्चे जो ठान लेते हैं वह कर लेते हैं