Monday , October 21 2024

औरैया,अंडरपास में एक माह से भरा पानी वाहन सवारों को हो रही परेशानी

औरैया,अंडरपास में एक माह से भरा पानी वाहन सवारों को हो रही परेशानी

ए, के, सिंह संवाददाता
कंचौसी,/औरैया सहार ब्लॉक के कंचौसी दिबियापुर,जमौली संपर्क मार्ग पर बिझाई गांव से डीएफसी और दिल्ली हावड़ा रूट के नीचे से निकले अंडरपास में एक महीने से जलभराव ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना है। अंडरपास से लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है।अंडरपास के रास्ते से रोज बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। करीब एक महीने से यहां पानी भरा हुआ है। अंडरपास के नीचे हुए जलभराव की वजह से पैदल व साइकिल सवार रेलवे लाइन पार करके गंतव्य को रवाना होते हैं। स्कूली बच्चों को भी आने-जाने के लिए रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है। दो पहिया व चार पहिया वाहन भी अंडरपास से नहीं निकल पा रहे हैं।ग्रामीणों ने कई बार डीएफसी के अधिकारियों से मौखिक और लिखित रूप से जलभराव निजात दिलवाए जाने की मांग कर चुके हैं,डीएफसी द्वारा बनाये गए इस अंडरपास से राहगीर दिबियापुर,सहार, सहायल, कंचौसी, झीझक,औरैया, ककोर आदि जगहों पर आवागमन करते हैं लेकिन अंडरपास में जलभराव होने से कई बार दो पहिया और चार पहिया वाहन फस जाते हैं, जिससे वाहन सवारों को परेशान का सामना करना पड़ता है, वही डीएफसी के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर डीएस पाल का कहना है कि अंडरपास में जलभराव की जानकारी है, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।