औरैया,रुरुकला गाव में श्रमिकों के साथ किया सहभोज, सुनी शिकायतें
ए के सिंह संवादाता
रुरुगंज,औरैया कस्बा के निकट ग्राम रुरुकला में शासन के मंशानुरूप शुरू श्रमिको के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा शुरू किए गए सहभोज में शामिल होने पहुचे कृषि, कृषि शिक्षा एव अनुसंधान राज्यमंत्री लाखनसिंह राजपूत ने क्षेत्रीय लोगो से भेदभाव मिटाकर श्रमिको के साथ सहभोज कर एक नई परंपरा को शुरू किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान उमेश शुक्ला ने अंगवस्त्र उड़ाकर कृषि राज्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अछल्दा बीडीओ से गाव में अधूरे छूटे बिकास कार्यो को जल्द पूरा करने की बात कही।
कृषि राज्यमंत्री लाखनसिंह राजपूत ने कार्यक्रम में मौजूद किसानो को बताया कि पिछले 15 बर्षो के दौरान प्रदेश की राजनीति का जो अपराधीकरण हुआ था उस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगाम लगा दी है। मौजूदा समय मे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। इसलिए भ्रम फैलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानो के हितों के लिए सरकार पूरी तरह बचनबद्ध है। पहले सरकारों के मुख्यमंत्री सैफई तक ही अपना परिवार मानते थे जबकि अब के मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते है। मौजूदा समय मे बिपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून ब्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, जितेंद्र सेंगर,उमेश शुक्ला, शिवमंगल सिंह, अरविंदर, वीरपाल,सौरभ आदि लोग मौजूद रहे। वहीं पीताराम पुर्वा में पिछले दिनों जनता इंटर कालेज के शिक्षक हरिओम राजपूत की बिजली करंट से मौत हो जाने पर मृत्यु हो गई थी उनके आवास जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।