Saturday , November 23 2024

औरैया,पारदर्शी तरीके से करें मतदाता पंजीकरण- रेखा एस चौहान

औरैया,पारदर्शी तरीके से करें मतदाता पंजीकरण- रेखा एस चौहान

ए, के, सिंह संवाददाता
बिधूना,औरैया शनिवार को अपर जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने बीआरसी केंद्र में मतदाता पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी की साथ ही पारदर्शी ढंग से मतदाता पंजीकरण का कार्य किये जाने को कहा। इस अवसर पर मतदाता पंजीकरण केंद्र प्रभारी चंद्रवीर सिंह यादव ने अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान से कंप्यूटर यूपीएस आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने कि अनुरोध किया जिस पर अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान ने उप जिला अधिकारी राम अवतार वर्मा को मतदाता पंजीकरण केंद्र पर अतिशीघ्र आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपनिर्वाचन अधिकारी /उपजिलाधिकारी राम अवतार वर्मा ने बताया कि अभी तक प्रारुप 6 के 6694 कुल आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 6022 आवेदनों की फीडिंग की जा चुकी है, जबकि प्रारुप 7 के 3548 फार्म प्राप्त हुए हैं जिनमें 3148 आवदनों की फीडिंग की जा चुकी है। फार्म आठ के कुल 395 प्राप्त आवदनों में सभी आवदनों की फीडिंग की जा चुकी है। एडीएम ने ऑनलाइन किए गए प्रारुप 6 आदि आवेदन को सुपर चेकिंग कर बीएलओ के सहयोग से पंजीकरण कराये जाने को कहा। कहा कि ऑनलाइन आवेदन फार्म को किसी भी दशा में निरस्त न किया जाए |यदि कोई कमी दिखे तो आवेदक से संपर्क कर खामियां दूर कर उसका पंजीकरण अवश्य कराया जाए ताकि कोई भी मतदाता मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने से वंचित ना रह जाए |उन्होंने कार्य पर संतोष प्रकट किया साथ ही सभी बीएलओ से संपर्क कर कार्रवाई में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा, तहसीलदार जितेश कुमार ,मतदाता पंजीकरण केंद्र प्रभारी चंद्रवीर सिंह यादव आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।