मेरठ में एक बार फिर सगाई समारोह में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। रोटी कारीगर की शर्मनाक करतूत पर हर कोई हैरत में है ।ऐसे में इस मोबाइल वीडियो को देखकर आप लोग समारोह में जाने से भी परहेज करने के बारे में सोच रहे हैं।
न्यूज़ अट्ठारह की स्क्रीन पर आप खुद ही देखिए कि किस तरह से सगाई समारोह में थूक कर रोटी बनाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद आयोजकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कारीगर नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। जहां सरधना रोड स्थित लक्ष्मी नगर में एक परिवार में सगाई समारोह का आयोजन किया गया था। इसी समारोह में रोटी बनाने के लिए एक तंदूर कारीगर नौशाद को बुलाया गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने नौशाद की गंदी हरकत देखी जिसके बाद उन्होंने उसका वीडियो अपने ही मोबाइल से बना डाला और फिर यह वीडियो वायरल हो गया। आपको बता दें कि इसके पहले फरवरी में भी मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई ।जिसके बाद अब एक बार फिर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में फिर एक बार फिर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस बार आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।