Sunday , October 20 2024

औरैया,दलित बुजुर्ग महिला की कॉलोनी पर दबंगों ने किया कब्जा प्रशासन खाली कराने में लाचार

औरैया,दलित बुजुर्ग महिला की कॉलोनी पर दबंगों ने किया कब्जा जिला अधिकारी खाली कराने में लाचार

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,योगी जी के शासन में दलित ब गरीबों को नहीं मिल पा रहा न्याय
दबंगों के आगे शासन प्रशासन बौना साबित हो रहा है
गरीबों असहाय की शासन-प्रशासन गरीबों की मदद करने की बजाय उल्टा पीड़ित को ही धमका कर वापस कर देते है
पीड़ित महिला लगभग डेढ़ माह से अधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अभी तक उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है दबंग दे रहे हैं बराबर पीड़िता को जान से मारने की धमकी
बताते चलें यह मामला औरैया सदर कांशी राम कॉलोनी बदरपुर से सामने निकल कर आ रहा है यहां पर एक बुजुर्ग दलित महिला के नाम से कांशी राम कॉलोनी मैं आवास नंबर 4 / 50 चंद्रावती पत्नी मुन्नू लाल के नाम की गई थी जिस पर मंजू देवी पत्नी राजू यादव जबरन कब्जा कर लिया है जो अपराधी किस्म का बताया गया है अपनी गुंडई के बल पर गुंडों को साथ लेकर आए दिन पीड़ित महिला व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि अगर तुमने कहीं मेरे खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो तुम्हारे बेटे को जान से मरवा देंगे जब पीड़िता ने राजू यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो राजू यादव 3 दिसंबर रात ९:00 बजे अपने साथ दारू पीकर पहुंच गुंडों को लेकर आए और मेरी पत्नी प्रीति देवी के साथ मारपीट व छेड़खानी करने लगे और तमंचा निकालकर पीड़ित के सिर पर लगा दिया और जान से मारने कीधमकी देते हुए कहां की कॉलोनी खाली नहीं करेंगे चाहे तुम डीएम से जाओ चाय मुख्यमंत्री से मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ज्यादा करोगे तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा
जिसकी शिकायत 4 दिसंबर संपूर्ण तहसील दिवस मे आरोपियों के खिलाफ प्रीति देवी पत्नी महाराज सिंह दी है