Monday , November 25 2024

इटावा – जसवंत नगर मतदाता सूची पुनरीक्षण में युवाओं ने दिखाया उत्साह, रेलमंडी में घर घर पहुंचे BLO बनवाये वोट*

*मतदाता सूची पुनरीक्षण में युवाओं ने दिखाया उत्साह, रेलमंडी में घर घर पहुंचे BLO बनवाये वोट*

जसवंतनगर: नगर क्षेत्र रेलमंडी में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे 18 वर्ष पूरी करने वाले युवाओं के लिए वोट बनवाने का मौका मिला है। जिससे वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसके लिए बीएलओ राधा रमन आदि ने नगर के रेलमंडी में मतदाताओं के घर-घर पहुंचे और नए मतदाताओं से संपर्क किया। इस दौरान महिला युवाओ के नाम मतदाता सूची में शामिल किये
नए नाम शामिल करने के साथ ही म्रतक व संशोधन का काम भी किया। इसके साथ ही जो मतदाता किसी अन्य स्थान पर रहने लगे हैं, उनके नाम मतदाता सूची से अलग किये। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर विमल कुमार लेखाकार ने बताया है कि
बीएलओ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा कि नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कर लिए जाएं, ताकि वे भी मतदान कर सकें।

*अंतिम दौर में भी बूथ व घरो पर नही पहुंचे बीएलओ,*

जसवंतनगर:नया वोट बनाने को लेकर बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। रविवार को ऐसा नगर के बूथ 81 व 88 पर देखने को मिला। यहां पर नया वोट बनवाने के लिए लोग तो पहुंचे, मगर बीएलओ नहीं थे। इससे लोगों में आक्रोश है। नय मतदाता बनने के लिए आये कई युवाओं आदि ने बताया कि इस बार जबसे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान चलाया तब से आज तक बूथ संख्या 81 व 88 पर तैनात बीएलओ नहीं मिले वोट बनवाने को इधर उधर भटकने को मजबूर हैं। आज अंतिम दिन घर घर बीएलओ आना था लेकिन नहीं आये। इस मामले में सुपरवाइजर विमल कुमार ने बताया है बूथ संख्या 81 निसार अहमद और 88 प्रमेश गोयल को बीएलओ के रूप तैनात किया गया था। लेकिन उनके द्वारा इस अभियान में कोई कार्य नहीं किया गया जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी गई है।