Monday , October 21 2024

औरैया,नई किरण के तहत 5 जोड़ों को मिलाया

औरैया,नई किरण के तहत 5 जोड़ों को मिलाया

महिलाथाना में सुनवाई के दौरान लगी 13 फाइलें, 8 को दी गई अग्रिम तिथि

ए के सिंह संवाददाता
औरैया महिलाथाना में रविवार को नई किरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 13 फाइलें सम्मिलित की गई। इन फाइलों में से 5 दंपतियों के सुलह समझौता हुए। जबकि 8 दंपतियों को अग्रिम तिथि दी गई है। सुलह समझौता से संतुष्ट दंपत्ति हंसी खुशी के वातावरण में अपने घर को प्रस्थान कर गये। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, महिला थानाध्यक्ष के अलावा कार्यक्रम समन्वयक समेत स्टाफ मौजूद रहा।
महिलाथाना के अंतर्गत रविवार को नई किरण का आयोजन हुआ। जिसके तहत लंबे समय से आपसी वाद विवाद के कारण दंपत्ति एक दूसरे से अलग-अलग रह रहे थे। सुनवाई के दौरान दंपतियों में 5 सुलह समझौते हुए। जिसमें शहनूर पुत्री अयूब खाँन निवासी हथौना राजा थाना कैलिया जनपद जालौन का अपने पति जनपद औरैया कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम अनंतराम निवासी शाहरुख पुत्र महबूब खाँन के साथ विवाद चल रहा था। इसी तरह से कुसुम पुत्री सुरेश चंद्र निवासी ग्राम जिगनिश थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात का अपने पति अजय कुमार पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम डोंडापुर कोतवाली बिधूना जनपद औरैया, एवं पूनम देवी पुत्री राम गोविंद निवासी शहबाजपुर थाना बेला जनपद औरैया का अपने पति संजीव कुमार पुत्र लालकृष्ण निवासी ग्राम कैडिया थाना बकेवर जनपद इटावा, तथा रूबी पुत्री हमीद अली निवासी मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया का अपने पति शरीफ पुत्र इमानशाह निवासी कस्बा थाना एट जनपद जालौन व आरजू पुत्री नदीम निवासी मोहल्ला तिलक नगर जमालशाह औरैया का अपने पति तहसल खाँ पुत्र रहीस निवासी होली मोहाल नारायण कृष्णा हॉस्पिटल के सामने रामबाग जनपद आगरा से अनवन एवं विवाद चल रहा था। उपरोक्त पांचों दंपतियों ने आपसी सुलह समझौते के माध्यम से अपनी-अपनी नाराजगी समाप्त करते हुए साथ-साथ रहने की कसमें खाई। हंसी खुशी के वातावरण में उपरोक्त दंपति अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये। नई किरण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल , महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर के अलावा नई किरण समिति के पदाधिकारी छाया तिवारी, पुष्पा शर्मा , दिलीप गुप्ता व संजू तिवारी के अलावा महिलाथाना स्टाफ मौजूद रहा।