Saturday , October 19 2024

अलीगढ़- स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेंटिंग के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक।

स्लग:- स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रिंटिंग के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक।

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की दीवारों पर दिखेगी शहर की विरासत, रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की दीवार पर वंदे मातरम भारत ट्रेन के साथ अलीगढ़ की विरासत दिखाई देगी, शहर के आधा दर्जन आर्टिस्ट बना रहे हैं पेंटिंग, पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी किया जाएगा लोगों को जागरूक, नोएडा एयरपोर्ट, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, एएमयू, घंटाघर, सहित अलीगढ़ के तालो की पेंटिंग बनाई जा रही है दीवारों पर,

अमृत महोत्सव के तहत दीवारों पर बनी पेंटिंग को देखकर लोग होंगे जागरूक जानकारी देते हुए आर्टिस्ट आंसी ने बताया हम लोग यहां पर रेलवे से रिलेटेड पेंटिंग बना रहे है, भारत की बंदे मातरम नई ट्रेन को भी प्रिंटिंग में दर्शाया गया है, साथ ही अलीगढ़ की पहचान है अलीगढ़ के तालें तार की भी प्रिंटिंग बनाई जाएंगी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मंगलायतन यूनिवर्सिटी भी प्रिंटिंग में शामिल है. इन सब चीजों को हम इसमें ऐड कर रहे हैं, ताकि यहां पर जो लोग बाहर से आए रेलवे स्टेशन पर उतरते ही इन सभी प्रिंटिंग से अलीगढ़ के बारे में उन लोगों को जानकारी हो सके. स्वच्छता से संबंधित जितने भी स्लोगन है उनको देखकर अलीगढ़ और बाहर से आने वाले लोग जागरूक हो, और सफाई का ध्यान रखें. अभी हमारा एक नया मिशन है अमृत महोत्सव उसके अंदर भी सफाई का संदेश सबको दिया जा रहा है, उसके प्रति भी लोग जागरूक हो. उस चीज के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हम लोग ये पेंटिंग बनाने का काम कर रहे हैं, इसके साथ ही हमारा नया एयरपोर्ट जेवर में बन रहा उसको भी ऐड कर रहे हैं, यह सारी चीजें हम दिखाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना पर आर्टेस्ट ने कहां लोगों को दीवारों पर पेंटिंग दिख रही है, साफ-सफाई दिख रही है वो लोग भी ध्यान दें, गंदगी नहीं करनी है, जैसे गुटका खाकर दीवारों पर थूक दिया जाता है, साफ सफाई और पेंटिंग देखकर लोग दीवारों पर भी नहीं ठोकेंगे और सफाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे. यह प्रिंटिंग रेलवे के द्वारा बनवाई जा रही हैं। अलीगढ़ से ख़ालिद मुस्तफ़ा की रिपोर्ट।