Saturday , November 23 2024

एजाज पटेल की शानदार परफॉरमेंस पर विनोद कांबली, प्रज्ञान ओझा जैसे प्लेयर्स ने की अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू पर तारीफ

 

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वह टीम इंडिया के सभी 10 विकेट आउट करने में सफल रहे। यह करिश्मा करने वाले वह विश्व के तीसरे गेंदबाज हैं। ‘
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में कीवी टीम के गेंदबाज एजाज पटेल ने कमाल कर दिया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की एक पारी में सभी 10 विकेट आउट किए। टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा कर पाए थे। एजाज पटेल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के चार विकेट झटके थे। उसके बाद खेल के दूसरे दिन उन्होंने छह विकेट लिए। इस तरह एजाज सभी 10 विकेट आउट करने में सफल रहे।

जिम लेकर ने लिए थे सबसे पहले एक पारी में 10 विकेट

साल 1956 में इयान जॉनसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर आई थी। इस श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। इस मुकाबले में जिम लेकर ने अपनी गेंदबाजी के जरिेए इतिहास रच दिया था। इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 459 रनों के जवाब में कंगारू टीम पहली इंनिंग्स में 84 रनों पर ढेर हो गई थी। जिम लेकर ने पहली पारी में 9 विकेट लिए थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन किया। दूसरी इनिंग्स में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिम लेकर के आगे पस्त नजर आए। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए कंगारू टीम के सभी 10 विकेट आउट किए। इस तरह उन्होंने एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।
एजाज़ पटेल की इस परफॉरमेंस पर प्रज्ञान ओझा अपने कू अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहते है की #अजाज़ पटेल !! ये एक चैंपियन का एफर्ट है, ये उपलब्धि बहुत ही रेयर है , ये टेस्ट  क्रिकेट हिस्ट्री में थर्ड बॉलर है जो यह कर पाए  # INDvzNZ

पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले ने रचा था इतिहास

वसीम अकरम की अगुवाई में साल 1999 में पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई। इस श्रृंखला का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान (अब अरुण जेटली स्टेडियम) पर खेला गया। चार से सात फरवरी के बीच खेले गए मैच में अनिल कुबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में इतिहास रच दिया। उन्होंने मारक गेंदबाजी करते हुए पासिस्तान की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिए। टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अऩिल कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने दूसरी पारी में 74 रन देकर ये सभी विकेट आउट किए थे।

22 साल बाद एजाज पटेल ने लिए एक पारी में 10 विकेट

करीब 22 साल बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का करिश्मा किया है। उन्होंने यह कीर्तिमान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट में स्थापित किया। एजाज ने भारत की पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने का इतिहास रचा।