Saturday , October 19 2024

अलीगढ़- नहर के तेज प्रभाव से कटी नहर की पटरी हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न,

अलीगढ़ – नहर के तेज प्रभाव से कटी नहर की पटरी हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न,प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान।

तेज बारिश की तबाही व खाद की किल्लत से जुड़े हुए किसानों के द्वारा अपनी फसल को खून पसीने से स्पीच कर तैयार किया था लेकिन नहर में आई तेज प्रभाव के पानी के कारण सारी फसल जल मग्न होकर तबाह हो गई आलम यह रहा गांव पूरा पानी पानी होता नजर आ रहा है किसानों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया देर रात नहर में पानी तेज गति से छोड़ने के कारण उनका यह नुकसान हुआ है फिलहाल प्रशासन रेस्क्यू अभियान चलाकर ग्रामीणों को साधने का प्रयास करता नजर आ रहा है।

 

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास में स्थित अलीगढ़ रोड पर स्थित नहर का है जहां नहर में तेज प्रभाव से पानी आने के कारण पटरी कट जाने से हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई जिसमें आसपास के किसानों की पूरी फसल तबाह हो जाने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं किसानों का साफ तौर पर कहना है नहर में ज्यादा पानी छोड़ जाने के कारण नहर की पटरी कट गई थी जिसके कारण उनकी फसल तबाह हो गई है अन्न उगाने वाला अन्नदाता आज दाने-दाने को मोहताज होता नजर आ रहा है किसानों का साफ तौर पर कहना है सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की फसल तबाह हो गई है, आक्रोशित अन्न दाताओं के द्वारा जमकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है किसानों के द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुर्दा बाद के जमकर नारे लगाते हुए अपनी फसल की तबाही का कारण सिंचाई विभाग को ठहराया है उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सिंचाई विभाग को नहर में ज्यादा पानी छोड़ने से पहले पूरी नहर का निरीक्षण करना चाहिए था जिससे किसी भी असमंजस की स्थिति में आकलन लगाया जा सके लेकिन सिंचाई विभाग के द्वारा ऐसा नहीं किया जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है यही कारण है आज उनकी हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर तबाह हो गई है उनके द्वारा शासन से मदद की आस लगाई है अब देखना यह होगा क्या अन्य दाताओं को किसी भी तरह का प्रशासन के द्वारा लाभ दिया जाएगा या नहीं।अलीगढ़ से ख़ालिद मुस्तफ़ा की रिपोर्ट।