Saturday , November 23 2024

औरैया,श्रीमद् भागवत कथा में गोवर्धन पूजा श्रद्धा भाव से की गई

औरैया,श्रीमद् भागवत कथा में गोवर्धन पूजा श्रद्धा भाव से की गई

ए, के, सिंह संवाददाता
बिधूना,औरैया समाज सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बे के जवाहर नगर वार्ड में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में सोमवार को गोवर्धन पूजा बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ की गई। इस अवसर पर भागवताचार्य जगमोहन तिवारी ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, और धरती पर पाप बढता है, तब-तब धरती पर भगवान धर्म की रक्षा के लिये अवतार लेते है। उन्होंने कहा कि कष्टों का हरण करने वाले गोवर्धन महाराज की सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा आराधना करने से मनुष्य के कष्टों का निवारण होता है। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे और भाव विभोर हो गये। इस मौके पर भाजपा राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पब्लिक पीजी कॉलेज की प्रबंधक रचना सिंह, ब्राइट माइंड स्कूल के प्रबंधक एके सिंह, प्रधानाचार्या दीपिका सिंह चौहान , आरसी तिवारी प्रिंसिपल जीआईसी के अलावा संत विवेकानंद स्कूल के प्रबंधक रमेश चंद्र अग्निहोत्री, मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अग्निहोत्री आदि के द्वारा गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की गई।इससे पूर्व बीते दिवस कृष्ण जन्म अवसर पर भक्तों ने जमकर खुशियाँ मनायी और फूलों की होली खेली |इस अवसर पर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का भी विस्तार से वर्णन किया गया।