Sunday , November 24 2024

औरैया,केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाए-केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री

औरैया,केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाए-केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री

*केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने भाजपा जिला कार्यालय पर ली बैठक*
ए के सिंह संवाददाता
औरैया आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा का राष्ट्रीय व प्रांतीय, क्षेत्रीय संगठन आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उप्र में दुबारा भाजपा की सरकार बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व भी मैदान में उतर चुका है।
सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर औरैया के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की दिबियापुर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रधान, ब्लाकप्रमुख, जिला पंचायत सदस्य , आईटी सेल, सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याकारी योजनाओ को घर घर जाकर जनता के बीच प्रचार प्रसार करने को कहा। 70 वर्षों में किसी भी सरकार ने इतना काम नहीं किया जितना मोदी व योगी की सरकार सभी वर्गो के हित के लिए कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि साढ़े 7 वर्षों में मोदी ने प्रधानमंत्री स्वच्छ अभियान, महिलाओ के लिए उज्जवला गैस ,किसान के लिए सम्मान निधि , आयुस्मान सहित कई योजनाएं चला रही है। राम मंदिर का निर्माण ,जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई। कार्य कर्ताओ को सचेत किया कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, विपक्षी घबराहट में एक जुट होकर बेबुनियादी बातें करेगे पर जनता को सब पता है। चुनाव में इसका जवाब भी विपक्षियों को मिल जाएगा। भाजपा की नीति व कार्यों का कोई जोड़ नहीं है। उन्होंने चुनाव तैयारियों को लेकर कहा कि जिला से लेकर ग्रामीण स्तर पर कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है। किसी भी तरह की अफवाह पर जनता के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक करे।इससे पूर्व उन्होंने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के पुनर्निर्माण दिवस के अवसर पर उनको नमन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, पूर्व विधायक मदन गौतम, राजकुमार दुबे, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, रानी पोरवाल,भुवन प्रकाश गुप्ता, रजनीश पांडेय,सौरभ भूषण शर्मा, प्रदीप मिश्रा, पप्पी गौतम, आशाराम राजपूत सहित सभी पदाधिाकारियो, कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का स्वागत किया। संचालन कौशल राजपूत ने किया।