इटावा- फर्रुखाबाद रेलवे फाटक पर बन चुके,एफओबी पुल पर कांग्रेस की मांग पर साईकिल स्लिप पट्टी बनी आवागमन शुरू*
*इटावा* शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बन चुके एफओबी पुल पर साईकिल से चलने वाले छात्र,छात्राओं, आमजनमानस के लिए सीढ़ियों के किनारे स्लिप पट्टी बनाए जाने के सन्दर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव द्वारा रेल मंत्री व सांसद को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि *जनपद इटावा* में आपके द्वारा बजट दिए जाने के बाद फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर एफओबी पुल बनने के बाद भी उसमें सीढ़ियों के बगल से इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुल की तरह साईकिल से चलने वाले छात्र, छात्राओं,आमजन मानस के लिए सीढ़ियों पर स्लिप पट्टी बनाई जाए जिससे वह अपनी साईकिल के साथ आसानी से पुल पार कर सके।पुल शुरू होने से पहले यह कार्य जनहित में आवश्यक है।
इसके बाद कांग्रेस की पहल पर रेलवे द्वारा मांग मानी गई और साईकिल स्लिप पट्टी बनाने का कार्य पूर्ण हुआ।और पैदल के साथ ही साइकिल से आवागमन शुरू हो सका है