Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर । उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ने तहसील सभागार में ईवीएम मशीन का उपयोग बताया

जसवंतनगर । उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ने तहसील सभागार में ईवीएम मशीन में वोट डालने तथा अपना वोट किसे दिया है उसे सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को देखा और उपस्थित नागरिकों को उस प्रक्रिया की जानकारी भी कराई।

निर्वाचन आयोग की तरफ से ईवीएम मशीनों की मतदान कराने की प्रक्रिया को आम जनता को समझाने के लिए ईवीएम मशीन को जानकारी देने के लिए तहसील मुख्यालय पर भेजा गया है जिस मैं उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ने स्वयं मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेकर उपस्थित नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया को समझाया तथा उनसे वोट डलवा कर उन्होंने किसे वोट दिया है इस के लिए आवश्यक जानकारी से भी अवगत कराया और उन्हें बताया कि उन्होंने जिस को वोट दिया था उसे वोट मिला यह किस तरह से देखा जाता है।
नागरिकों ने इस पूरी प्रक्रिया को काफी उत्सुकता के साथ देखा इस दौरान तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार सिंह सहित तहसील स्टाफ उपस्थित रहा।

फोटो- ईवीएम मशीन को वोटिंग कर उसकी प्रक्रिया को नागरिकों को जानकारी देती उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह।

*रिपोर्ट:-सौम्या चतुर्वेदी*