Friday , November 22 2024

जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब ने दी बड़ी प्रतिक्रिया कहा-“फ्रांस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया”

सऊदी अरब ने कहा है कि जमाल खशोगी की हत्या के मामले में फ्रांस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पेरिस में सऊदी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि फ्रांस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका इस मामले से इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

 सऊदी अरब में सुरक्षा से जुड़े सूत्र ने कहा कि ‘खालिद अलोताइबी’ देश में रहने वाले लोगों में एक बहुत ही सामान्य नाम है और जिस अलोताइबी को फ्रांस ने गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी शाही गार्ड के एक पूर्व सदस्य को फ्रांस से गिरफ्तार किया गया है। खालिद को मंगलवार को फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में रखा गया है।  33 साल का खालिद भी इन्हीं में से एक है।

इससे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की छवि काफी खराब हुई थी।  इस हत्या में अपना कोई भी हाथ होने से साफ तौर पर इंकार किया था। खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी की अदालत ने आठ लोगों को सजा सुनाई थी।