Friday , November 22 2024

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव में इस बार आखिर कितनी महिला सांसदों को मिलेगी पार्टी में जगह

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. इस बार कई पार्टियों ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का वादा किया है.

कांग्रेस ने तो महिलाओं के लिए एक अलग से घोषणा पत्र ही जारी कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस का वादा है कि चुनाव में वो 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. कांग्रेस ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के दायरे में रहते हुए 40 फीसदी पद महिलाओं से भरने का वादा किया है.

इनमें से 37 अकेले बीजेपी के टिकट पर चुनी गई हैं. वहीं कांग्रेस, सपा और बसपा के टिकट पर 2-2 महिलाएं चुनी गई हैं. इसी तरह 100 सदस्यों वाले विधान परिषद में से केवल 3 महिलाएं ही सदस्य हैं. इनमें समाजवादी पार्टी की 2 और बीजेपी की एक सदस्य शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश से चुने गए लोकसभा सांसदों में केवल 11 फीसदी ही महिलाएं हैं. वहीं राज्य सभा में 13 फीसदी, विधानसभा में 11 फीसदी और विधान परिषद में केवल 3 फीसदी महिलाएं ही चुनी गई हैं.