Monday , November 25 2024

इटावा- सैफई पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे एग्री जंक्शन का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जसवन्तनगर। सैफई स्थित पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे एग्री जंक्शन का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर केन्द्र निदेशक धनंजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सुनील कुमार एवं जिला अग्रणी प्रबंधक कृष्ण कुमार ने एग्री जंक्शन के सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि एग्री जंक्शन प्रशिक्षण के बाद उन्हें कीटनाशक, खाद, बीज एवं पशुओं के पोषण आहार इत्यादि बेचने संबंधी लाइसेंस व बैंक ऋण मिल जाएगा जिससे अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने कल्याणकारी राजकीय योजनाओं और बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जिसे पाकर सभी प्रशिक्षणार्थी गदगद हो गए।
इस अवसर पर संकाय सदस्य राजेश गुप्ता एवं कार्यालय सहायक मलखान सिंह समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।