जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम कोकावली में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया जिस के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान 101 कन्याएं एवं महिलाएं कलश में जल भरकर इस शोभायात्रा में शामिल हुई शोभा यात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई ।
श्रीधाम व्रन्दावन से पधारे कथावाचक प्रहलाद जी महाराज ने कथा के प्रथम दिन कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से ही जीव का कल्याण है। जहां भागवत कथा का गुणगान होता है वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं। श्रीमद् भागवत कथा में हमें भगवान श्रीकृष्ण ने विश्व कल्याण के लिए जो संदेश दिया है उसकी आज समाज को बड़ी जरूरत है। हमें हमेशा अपने को प्रभु स्मरण के साथ जोड़कर जीवन व्यतीत करना चाहिए। श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञान से हम समाज में फैली हुई कुरीतियों से हमेशा दूर रह सकते हैं। युवा पीढ़ी को श्रीमद्भागवत कथा के साथ जोड़ना चाहिए तभी मजबूत समाज की स्थापना होगी। महाप्रभु वांके विहारी जी की प्रेरणा स्वरूप एवं गौलोक वासी श्रीचंद मिश्रा व श्रीमती फूलनदेवी की असीम कृपा से आयोजित कार्यक्रम में परीक्षित शांतिदेवी एवं शिवकिशोर मिश्रा सहित अजय, विजय, रमाकांत, रविकांत, क्रष्ण, अंकित, राहुल, विपुल, अभिषेक,मोहित, राम किशोर, श्याम किशोर आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
फ़ोटो- जसवंत नगर के ग्राम कोकावली में श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा में शामिल लोग।