*उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह द्वारा रैनबसेरा का निरीक्षण किया गया*
जसवंतनगर । भटकते लोगों को रात्रि के समय सर्दी के सितम से बचाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।
नगर में हाईवे चौराहे के समीप पानी की टंकी परिसर में रेन बसेरा की व्यवस्था पिछले वर्षों की भांति इस बार भी की गई है उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर वहां पर उपस्थित नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया किस सर्दी से परेशान लोगों को शरण देने में कोई कोताही न बरती जाए। जो भी सर्दी से बचाव के लिए रात्रि गुजारना चाहे उसे रुकने के लिए जगह दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि रेन बसेरा के आसपास पेयजल एवं रोशनी की भी व्यवस्था रखी जाए । निरीक्षण के समय उप जिला अधिकारी के साथ तहसीलदार अशोक कुमार सिंह तथा तहसील कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
फ़ोटो- जसवंत नगर हाईवे चौराहे पर रैन बसेरा का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह।
रिपोर्ट:-सौम्या चतुर्वेदी