औरैया,जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य की मौत बेहद दुःखद एवं दुर्भाग्य पूर्ण है -: सतेन्द्र सेंगर
हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान हुई आकस्मिक निधन पर अराजक तत्व द्वारा अभद्र एवं अश्लील शब्द कहे या बोलने वाले व्यक्तियों के बिरुद्ध देशद्रोह की कार्यवाही हो -: सतेन्द्र सेंगर
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया, उ.प्र. बुधवार की वह अशुभ दिन जब देश की रक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य की हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान दुःखद मृत्यु होने पर सतेन्द्र सेंगर ने बेहद दुःख जताते हुये कहा हैकि, राजनीति उतार चढ़ाव में अब राजनैतिक व्यक्तियों में मानवता या इंसानियत नाम की कोई चीज नही बची है, किसी जमाने में लोग राजनीति को समाज सेवा के नाम से जानते थे जोकि अब राजनीति बड़ा पेशा बनकर रह गया है, यहाँ तक की हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य की मौत होना बेहद दुःखद एवं देश की अपूर्णनीय क्षति हुई है, वहीं दूसरी ओर कुछ अराजक तत्व द्वारा अभद्र एवं अश्लील शब्द कहकर आरोप प्रत्यारोप लगाकर देश हित में शहीद जवानों की साहदत को कलंकित करने का कार्य कर रहे है, ऐसे अराजक तत्वों के बिरुद्ध देशद्रोह जैसी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये,
सम्पूर्ण देशवासियों की ओर से जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित उन सभी शहीदों को शत शत नमन भावपूर्ण श्रधांजलि समर्पित करता हूँ तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें