Saturday , October 19 2024

औरैया,एसएमसी अध्यक्ष सचिव ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी संपन्न

औरैया,एसएमसी अध्यक्ष सचिव ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी संपन्न

*परिषदीय स्कूलों की शिक्षा में हो रहा बदलाव- जिला पंचायत अध्यक्ष*

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया _सदर विकासखंड औरैया में शनिवार को एसएमसी अध्यक्ष ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन साईंधाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे व खंड विकास अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य व खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।संगोष्ठी में मुख्य रूप से उपस्थित एआरपी अश्वनी त्रिपाठी, अभिषेक औदिच्य एवं ओमनारायण द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरा मीटर पर ग्राम प्रधानों को समस्त विद्यालयों के संतृप्तिकरण हेतु प्रेरित करना ,निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों पर की चर्चा, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। ग्राम प्रधानों से विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के विकास में सहयोग एवं अपेक्षाओं को लेकर पूर्ण चर्चाएं हुई, छात्रों को सरकार से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी के तहत मिशन प्रेरणा, खेल का सामान व एमडीएम को लेकर विस्तृत चर्चा भी साझा की गई।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) शिक्षकों व अभिभावकों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों का साझा मंच हैं। आज प्राथमिक विद्यालय कॉवेंट को पीछे छोड़ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ मॉडल विद्यालय बनाकर छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा रही हैं। विद्यालयों में आज बाउंड्रीवाल, खेलकूद मैदान, शौचालय, पानी की सुविधा के साथ- साथ अध्यापक भी मेहनत कर रहे हैं। जिससे छात्रों को प्राथमिक विद्यालयों की ओर रुझान बढ़ गया हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि एस एम सी अर्थात स्कूल मैनेजमेंट कमेटी शिक्षकों व अभिभावकों तथा ग्राम प्रधानों का साझा मंच है। अभिभावक अपने बच्चों को उचित साधन संपन्न सुविधा युक्त एवं गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करा सकें इसके लिए आवश्यक है कि ग्राम प्रधान, बच्चों के माता-पिता अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के निर्णय में सहभागी बने।
वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र द्विवेदी व दिनेश चतुर्वेदी ने किया। वहीं इस मौके पर आगामी मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों का माल्यापर्ण कर व साल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, विशाल, नवीन पोरवाल, सुभाष रंजन द्विवेदी, राजू उपाध्याय, रोहित उपाध्याय व अन्य शिक्षकों सहित ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष व बीआरसी से वरिष्ठ लिपिक नीरज, जितेंद्र अग्निहोत्री उपस्थित रहे।