Saturday , October 19 2024

मैनपुरी महामारी का मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन भुखमरी का नहीं – प्रदीप चौहान

महामारी का मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन भुखमरी का नहीं – प्रदीप चौहान

2024 तक कोई भी गरीब, पात्र व्यक्ति अवशेष नही रहेगा – आबकारी मंत्री

आबकारी मंत्री ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण के तहत कार्डधारकों को उपलब्ध कराया डबल राशन

पंकज शाक्य

मैनपुरी- आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतगर्त द एस.एम. ग्रांट पैलेस में आयोजित भव्य कायर्क्रम में राशन कार्ड धारक मालती देवी, सुमन, पूनम, यमुना प्रसाद, बाबूराम को डबल राशन का उपहार कायर्क्रम के तहत अपने कर-कमलों से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराते हुए कहा कि केन्द्र, प्रदेश की सरकार गरीबों की सरकार है, गरीबों की सेवा करने के लिए दोनो सरकारें समपिर्त हैं, डबल इंजन की सरकार हर मुश्किल में गरीबो के साथ खडी है। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी, कच्चे मकानों में रहने वाले पात्र व्यक्तियों को बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पक्के घर बनवाकर उपलब्ध कराए गये है। यह योजना जब तक चालू रहेगी जब तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास अपना पक्का मकान उपलब्ध नहीं हो जाता। 2024 तक कोई भी गरीब, पात्र व्यक्ति अवशेष नही रहेगा। जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान न हो। उज्ज्वला योजना के अंतगर्त गरीब परिवार की महिलाओं को धुऐं से निजात दिलाने के लिए 08 करोड़ निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों की शादी बड़े धूम-धाम से करायी जा रहीं है। इस योजना के माध्यम से गरीबों के सर से बेटी की शादी का बोझ दूर किया गया है। निःशुल्क शिक्षा, जूते-मोजे, माध्यन्ह भोजन देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब कानून का राज है। अब कोई किसी गरीब की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता।
जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने कहा कि हम हर महामारी का मुकाबला कर सकते हैं। पर भुखमरी का मुकाबला नहीं कर सकते। अन्न भगवान के समान है। कोई भी व्यक्ति अन्न के बिना नहीं रह सकता। इसलिए हमारी सरकार ने माह में 02 बार निःशुल्क गरीबों को राशन देने का कार्य किया है। खद्यान्न को पारदर्शी तरीके से चलाने के लिए आधार कार्ड से राशनकार्ड को लिंक कर अंगूठा लगाकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछली सरकारें जो खाद्यान्न पर डकैती का कार्य करती थीं। उस डकैती को रोकने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। अब हर गरीब, पात्र व्यक्ति को निधार्रित मात्रा से कम खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। सभी को निधार्रित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरोनाकाल में प्रत्येक पात्र, गरीब, प्रवासी व्यक्तियों के अभियान चलाकर राशन कार्ड बनाये गये।
जिलापूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी ने बताया कि जनपद में 45 हजार 894 अन्त्योदय काडर्धारक तथा 02 लाख 75 हजार 290 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। साथ ही सभी काडर्धारकों को 01 किग्रा. दाल, नमक एवं 01 लीटर खाद्य तेल सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी काडर्धारकों को 05 गेहूं, चावल प्रति व्यक्ति, माह एवं उ.प्र. सरकार द्वारा सभी पात्र गृहस्थी काडर्धारकों को 05 किग्रा. गेहूं, चावल प्रति व्यक्ति प्रतिमाह तथा अन्त्योदय काडर्धारकों को 20 किग्रा. गेहूं, 15 किग्रा चावल के साथ 01 किग्रा. चीनी भी प्रतिमाह उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि राशन डीलर द्वारा प्रतिमाह समय से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि किसी कार्ड धारक को निधार्रित मात्रा में समय से खाद्यान्न किसी कोटेदार द्वारा उपलब्ध न कराया जाए तो इसकी शिकायत संबंधित पूर्ति निरीक्षक, अद्योहस्ताक्षरी कायार्लय में करें।
कायर्क्रम के दौरान पूर्व विधायक अशोक सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर वीरेन्द्र कुमार मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, अनुराग पाण्डेय, सत्यपाल यादव, कायर्क्रम आयोजक बॉबी मिश्रा, विशम्भर तिवारी आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन राजपाल सिंह चैहान ने किया।