Sunday , November 24 2024

बाराबंकी* *सुप्रीम कोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना रामनगर तहसील के पास बने तालाब पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा*

*बाराबंकी*

*सुप्रीम कोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना रामनगर तहसील के पास बने तालाब पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा*
*रामनगर एस डी एम के डी शर्मा ने जे सी बी को रोककर की कार्यवाही पहुँचाया थाने*
बाराबंकी जनपद की तहसील रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है कस्बा राम नगर के तहसील मोड़ के पास तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीएम रामनगर केडी शर्मा ने तालाब पटाई कर रहे जेसीबी को पकड़ कर किया रामनगर पुलिस के हवाले।सूत्रों द्वारा पता चला है कि यह जमीन राजा रामनगर ने रामनगर निवासी लखरौरा व धमेडी दो के राजन त्रिपाठी और प्रदीप शुक्ल को रुपये लेकर दी है।जो तालाब पाटकर कर रहे है कब्जा।
सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार सरकार को आदेशित किया गया है कि तालाब पर कब्जा करके निर्माण कार्य नही किया जा सकता।सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार तालाब की भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है।
अब देखना यह होगा कि आगे इस भूमि के लिए राजा रामनगर ने जिनको जमीन दी है किस आधार पर दी क्या इस तालाब पर उनका कब्जा है या रामनगर तहसील की आबादी में आता है।
रामनगर उपजिलाधिकारी के डी शर्मा से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया जो लोग कब्जा कर रहे हैं अगर उनके पास कागज हो तो दिखाए क्या सरकारी तालाब पर कब्जा करेंगे।