Sunday , October 20 2024

औरैया,ओमी क्रोन को लेकर निगरानी समितियों को अलर्ट रहने के निर्देश

औरैया,ओमी क्रोन को लेकर निगरानी समितियों को अलर्ट रहने के निर्देश

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को सीएमओ की अध्यक्षता में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ तत्कालीन बैठक बुलाई गई। जिसमें ओमीक्रोन संक्रमण से बचाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। वहां तत्काल सूची बनाकर छूटे लोगों को टीका लगाया जाए। उन्होंने सीएमओ डॉक्टर शिशिरपुरी को कोविड-19 जांच बढ़ाने के लिए अधिक स्वास्थ्य कर्मी लगाने के निर्देश दिए। जिससे जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके। मॉनिटरिंग करने के लिए अतिरिक्त टीमें गठित की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण बढ़ाने के लिए चार अतिरिक्त टीमें गठित की गई हैं। जो इलाकों में जाकर वैक्सीनेशन से छूटे लोगों का सर्वे कर टीकाकरण कराएंगी। उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों की जल्द से जल्द ट्रेसिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले किसी भी यात्री की सूची मिलते ही तुरंत उससे संपर्क कर उसका सैंपल लिया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की सभी निगरानी समितियों को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। जिससे बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जा सके। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. देवनारायण कटियार, जिले भर के एमओईसी, टीकाकरण के सत्येंद्र सिंह के अलावा विभिन्न इकाइयों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।