Sunday , October 20 2024

मथुरा वृंदावन विधानसभा से अल्पसंख्यक व पिछडे वर्ग से सपा की टिकट देने की बैठक में उठी माँग

मथुरा वृंदावन विधानसभा से अल्पसंख्यक व पिछडे वर्ग से सपा की टिकट देने की बैठक में उठी माँग

मथुरा। जिला समाजवादी पार्टी की नरसी बिहार सिटी कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में इस बार विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक या पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ता नेता को मथुरा वृंदावन विधानसभा से टिकट देने की मांग बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष लोक मणि कांत जादौन के समक्ष उठाई है। बैठक में प्रह्लाद यादव ने कहा कि बीते 5 चुनाव में सबक समाज के लोगों को चुनाव लड़ाया गया है लेकिन निरंतर पार्टी हार का मुंह देखती रही है।

प्रह्लाद यादव ने कहा कि पार्टी गठित होने से पूर्व 1991 में पिछड़े वर्ग के नेता जयप्रकाश यादव को चुनाव लड़ाया गया था उस समय समाजवादी पार्टी का गठन नहीं हुआ था। मथुरा वृंदावन विधानसभा से पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी को लड़ाना चाहिए क्योंकि पांच बार सामान्य समाज के व्यक्ति को चुनाव लड़ा कर देख चुके हैं। पूर्व के चुनावी अभ्यास को देखकर महसूस हुआ कि जो लोग स्वर्ण समाज के एमएलए के चुनाव में आ जाते थे और उसके बाद चुनाव हार कर पार्टी को छोड़कर जाते रहे और राष्ट्रीय नेतृत्व को हमेशा यही बात कहते हुए शिकायत करते हुए मिले समाजवादी पार्टी के लोगों ने वोट ही नहीं डलवाए वहां पर न कोई मुस्लिम नेता है न कोई यादव नेता है।
इस बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष देवकी नंद कश्यप ने पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सांसद विशंभर प्रसाद निषाद पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और एमएलसी उदयवीर सिंह को बुलाने के लिखित पत्र जिलाध्यक्ष लोक मणिकांत को दिया।

बैठक में खास तौर पर तेजवीर सिंह प्रधान डॉ. अमित छाता सत्येंद्र परिहार छात्र सभा के भरत उपाध्याय धर्मेंद्र सिंह उमाशंकर पंडित छाता विधान सभा अध्यक्ष सिराज खान बादल राज बंसल यशपाल चतुर्वेदी छात्र सभा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह नवनियुक्त अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष गुड्डू खान वकील कुरेशी दुष्यंत चौधरी गगन रावत बलदेव अजय धनगर भारत भूषण शर्मा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष दाऊ दयाल पंडा हरप्रसाद गुर्जर रमेश चंद कुशवाहा भगवती चतुर्वेदी पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष जेपी निषाद गया यादव सूरज पहलवान मनोज यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन मान सिंह जिला महासचिव ने किया।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह