ब्राह्ममण सभा ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज अखिल भारतीय ब्राम्हण सभा ने सभासद विनय तिवारी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान विनय तिवारी के ऊपर दर्ज मुकदमों को पूरी तरह से गलत बताते हुए सभी मुकदमें तत्काल वापस लेने की मांग की है।
वीओ – आपको बताते चले कि सिविल लाइन के सभासद विनय तिवारी के ऊपर पुलिस ने फर्जी मुकदमें में फसाने का काम किया है। क्यों कि विनय तिवारी नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा के बेहद करीबियों में गिने जाते है। जिसके चलते बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी के साथ हुई मारपीट के मामले में विनय तिवारी का भी नाम है। जिसको लेकर लगातार पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश करने में लगी हुई है। मारपीट के मामले में हाजी रजा ने अपने कुछ साथियों के साथ कोर्ट में सरंडर कर दिया था। लेकिन अभी भी कुछ नामजद लोग फरार चल रहे है। पुलिस सभी को तलाश करने में लगी है। इसी मामले को लेकर ब्राम्हण संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंच कार्रवाई को राजनीति बताते हुए सभासद का बचाव किया है। ब्राह्ममण सभा के नेताओ का कहा है कि विनय के ऊपर दर्ज मुकदमों को जल्द से जल्द अगर वापस नहीं लिया गया तो वह और बड़ा प्रदर्शन करेंगे।