मथुरा वृंदावन नगर निगम ने वृंदावन के राजपुर गांव में कब्जाई सरकारी भूमि को कराया कब्जामुक्त
मथुरा। सोमवार को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की टीम ने वृन्दावन क्षेत्र स्थित राजपुर गांव में करोड़ों रुपयें की कब्जाई गई सरकारी भूमि को मुक्त कराया है। बताया जाता है 5000 वर्गमीटर भूमि पर कन्हैया पुत्र गिर्राज श्याम सुन्दर सैनी पुत्र वंशीधर सैनी व महेश सैनी पुत्र बलराम सैनी गुलाब सिंह श्याम बिहारी सिंह आदि द्वारा वाउन्ड्रीवाॅल लोहे का फाटक आदि लगाकर पक्का निर्माण कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमित कर रखा था जो कि करोड़ों रुपयें की बेश कीमती भूमि है जिसे कब्जामुक्त कराने हेतु नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा आदेश दिए गए थे।
सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल एवं लवकुश गुप्ता के नेतत्व में पुलिस बल, राजस्व टीम, पी.ए.सी. एवं नगर निगम टीम ने अतिक्रमण अभियान कार्यवाही करते हुये ग्राम-राजपुर बांगर के खसरा सं.-532, 533 जो कि अभिलेखों में ग्राम समाज की भूमि दर्ज है पर करीबन-5000 वर्गमीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया जो कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की सम्पत्ति है। उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर नगर निगम सरकारी सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया गया है।
नगर आयुक्त अनुनय झा कहना है कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की सीमान्तर्गत नगर निगम की सरकारी भूमि पर अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार प्रेमपाल सिंह वृन्दावन कोतवाली प्रभारीअजय कौशल बांकेबिहारी जायस कानूनगो अश्वनी पाण्डेय क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष चन्द सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरुण कुमार अवर अभियन्ता गंगाश्याम शर्मा राजस्व निरीक्षक नजूल पवन शर्मा लिपिक कर विभाग गोपाल प्रसाद शर्मा लिपिक निर्माण विभाग मुकेश कुमार शर्मा राजेष कुमार एवं राहुल चतुर्वेदी जे.सी.ओ. नगर निगम प्रवर्तन दल आदि एवं राजस्व विभाग की टीम भी उपस्थित रही।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह