Friday , October 18 2024

इटावा सराय भूपत गाँव में राशन डीलर ने लाभार्थियों को दिया नि.शुल्क राशन*

*सराय भूपत गाँव में राशन डीलर ने लाभार्थियों को दिया नि.शुल्क राशन*

जसवन्तनगर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत में राशन डीलर नरेश चंद्र यादव ने प्रधान वीना यादव की उपस्थिति में लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरित किया।
उक्त कोटेदार द्वारा सरकार की ओर से दिसंबर से मार्च तक निःशुल्क वितरित होने वाले दोगुने राशन का वितरण किया गया है।
सराय भूपत की प्रधान वीना यादव ने बताया कि इसमें अंत्योदय के लाभार्थी को 35 किलो व पात्र गृहस्थी के कार्डधारक को पांच किलो प्रति यूनिट के दर से राशन वितरित किया गया। इसी के साथ खड़ा चना, रिफाइंड खाद्य तेल एवं आयोडाइज्ड नमक का निःशुल्क वितरण किया गया। सराय भूपत कटेखेरा डीलर नरेश चंद्र यादव ने बताया है कि उप्र में रविवार से राशन वितरण महाअभियान की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार के इस अभियान के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को मार्च तक दोगुना मुफ्त राशन मिलेगा। अब तक के सबसे बड़े राशन वितरण अभियान का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। गरीबों, मजदूरों और किसानों को इस योजना से बड़ा लाभ मिलेगा। राशन वितरण की शुरुआत की जा चुकी है।राशन वितरण में सैकड़ों की तादात में लाभार्थी उपस्थित रहे ।