भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टीम इंडिया की कप्तानी विवाद के बाद से विराट कोहली पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए और मीडिया से बात की.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने का भी ऐलान हुआ था. इसके बाद से ही बीसीसीआई के इस फैसले पर विवाद चल रहा था.
इस बीच रोहित शर्मा के चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई और उसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाने लगा कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है.
कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं. कोहली ने कहा कि उन्होंने किसी तरह का आराम न तो मांगा था और न ही इस बारे में BCCI से कोई बात की.