Friday , October 18 2024

आखिर क्यों UAE के साथ एरियल डिफेंस सिस्टम पर समझौता नहीं करना चाहता इजरायल ?

हाल ही में इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई समझौते हुए हैं। दोनों देशों ने इसे ऐतिहासिक बताया है।

UAE इजरायल द्वारा विकसित एरियल डिफेंस सिस्टम खरीदने का इच्छुक था लेकिन इजरायल ने इस समझौते पर साइन करने से मना कर दिया है।

UAE के साथ ही सऊदी अरब भी ईरानी खतरे को देखते हुए खुद को सुरक्षित रखने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की इच्छा जताई है। और अब अब्राहम समझौते पर साइन करने के बाद से UAE ने आयरम डोम आदि को लेकर इजरायल पर दबाव बना रह है।

इसके बाद हुआ ये कि UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुला बिन जायद ने ईरान के सीनियर डिप्लोमैट होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन को आधिकारिक यात्रा के लिए अबू धाबी में बुलाया। अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि ईरान और UAE के बीच संबंध विकसित और प्रगाढ़ हो रहे हैं।