Saturday , November 23 2024

मथुरा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

मथुरा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

मथुरा /- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में, खीरी लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र के द्वारा अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी से कुचल कर किसानों की हत्या कर दी गई, तथा भाजपा की मोदी सरकार द्वारा अपने मंत्री को बर्खास्त न करना अन्याय है अधर्म है इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए गांधी प्रतिमा विकास बाजार मथुरा पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा किसानों को खाद बीज उपलब्ध न कराने के विरोध स्वरूप *धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि खून से सनी हुई भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा प्रदेश में अराजकता का नंगा नाच है कहीं कोई कानून व्यवस्था दिखाई नहीं देती ,प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल हो चुकी है, जगह-जगह हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही है पुलिस थानों में टॉर्चर करके लोगों को मार दिया जाता है फिर भी मोदी और योगी की सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए कहती है कि प्रदेश में कानून का राज है गुंडे तत्व दिखाई नहीं देते जबकि देखा जाए तो सबसे बड़े गुंडे प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री ही है, देश का गृहमंत्री जो गुजरात में तड़ीपार रह चुका है दूसरा गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टैनी जिसके पुत्र द्वारा खीरी लखीमपुर में अपनी गाड़ी से कुचल कर 5 किसानों की हत्या कर दी गई कल उस मंत्री से बातचीत करते हुए पत्रकार खड़े थे तभी गृह राज्य मंत्री ने पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी कर दी इससे शर्मनाक घटना और क्या हो सकती है हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी लोकसभा में बार-बार यह कह रहे हैं कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक न्याय की आशा कैसे जीवित रह सकती है जिसका पुत्र हत्या अभियुक्त है, अब तो एसआईटी और पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में बता दिया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का पुत्र भी इस घटना में संलिप्त है, महंगाई बेरोजगारी और राजकीय परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों का लीक हो जाना इस सरकार में एक नियति बन चुकी है, प्रदेश और देश की सरकार ने कांग्रेस शासनकाल में जितनी भी चीजों का सरकारी करण किया गया, उन सभी को निजी हाथों में सौंप कर अपने चहेते मित्र व्यापारियों को चाहे वह अडानी हो अंबानी हो चाहे रामदेव हो उनको मजबूत कर रही है और भारत की जनता को गरीबी के पायदान पर लाकर खड़ी कर रही है हिंदू और मुसलमान के बीच तफरका पैदा करने का प्रयास हमेशा से ही इनका रहा है अगर इन सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ कोई बोलने वाला है तो हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी हैं इन सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जी जान से जुटे रहेंगे ,जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते कांग्रेस कमेटी अपने प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदर्शन करती रहेगी आंदोलन करती रहेगी चाहे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों न करना पड़े चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मथुरा आ रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी उनका जमकर विरोध करेगी।
मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रकाश प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस भारतीय जनता पार्टी सरकार में उनके मंत्री दागदार हो तड़ीपार हो हत्याओं में शामिल हो बलात्कार की जिनके ऊपर केस हो ऐसी सरकार से न्याय की गुंजाइश नहीं की जा सकती है, इस सरकार के कार्यकाल में किसान आंदोलन रत रहे, उसे खाद बीज भी नहीं मिल पाया छात्र परेशान रहे युवा बेरोजगार हो गए दो करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराने का वायदा करने वाली सरकार लोगों को रोजगार तो उपलब्ध कराना दूर उनके रोजगार खा गई।
मथुरा के प्रभारी छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री गणेश सिंह ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते कांग्रेसी इसी प्रकार से सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी आज महंगाई बेलगाम हो चुकी है ग्रहणी अपने घर के बजट को नहीं चला पा रही हैं गैस के दाम आसमान छू रहे हैं खुदरा मूल्य बाजार में बेतहाशा बढ़ रहे हैं डीजल और पेट्रोल अपने महंगाई के चरम पर हैं आने वाले चुनावों में जनता इनको बाहर का रास्ता दिखा देगी।
युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम ने कहा की बढ़ती महंगाई अराजकता का बोलबाला और गुंडाराज इस सरकार का पर्याय बन चुका है जब भी चुनाव आते हैं यह हिंदू और मुसलमान की बात करने लगते हैं मंदिर और मस्जिद की बात करने लगते हैं धर्म के नाम पर वोट बटोरना इनका काम बन चुका है हम जनता ये आने वाले चुनावों में इन को उखाड़ फेंकने का आवाहन करते हैं।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से देश के लोकतंत्र को बचाइए वरना बेगुनाह लोगों की लाशों पर घिनोंनी राजनीति करने वाले लोग देश को दंगों की आग में झोंक देंगे।
धरने को संबोधित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई हरीश पचौरी जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर प्रदेश सचिव एनएसयूआई का काशान रिजवी योगेश गौतम जिला अध्यक्ष एनएसयूआई शिशुपाल चौधरी जिला अनुसूचित जाति कमल सागर अजय कुमार युवक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ठा. ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा विजय कुमार चौधरी सतीश शर्मा ठाकुर साहब सिंह प्रधान चौधरी यदुवीर सिंह ठाकुर विक्रम सिंह डॉक्टर प्रमोद शर्मा डॉक्टर राजपाल सिंह राम भरोसी चौधरी राहुल अरोड़ा अभिलाष सक्सेना आदर्श शर्मा नवल देवी सबल देवी दीपक आर्य अनार सिंह योगेश गौतम सीता देवी अशर्फी देवी हरिशंकर निवेश चौधरी सूरज सिंह राजकुमार वर्मा ठाकुर प्रिय पाल सिंह बद्री प्रसाद शर्मा सतीश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष योगेश गौतम दीपक अग्रवाल मोहन श्याम नरेश पाल सिंह जसावत रामबाबू सरसुनिया सूरज चौधरी सलमान अभिलाष सक्सेना दीवान सिंह शिव सिंह चंदेल पंकज पाठक दिनेश जैन हसमत सिद्धकी अभिषेक कुमार विपिन कुमार ठाकुर भगवान सिंह सुमित सक्सेना विपुल सागर दिनेश चौटाला देवल प्रवीण ठाकुर वीरेंद्र सिंह ठाकुर राम गोपाल सिंह हरिओम सिंह किशन सिंह रामवीर सिंह प्रधान सतीश सिंह लोकेश चोब सिंह दुर्ग पाल सिंह हरी बाबू ओम प्रकाश पंडित अनूप गौतम अनिरुद्ध यादव मोहित पाठक बृजेश कुमार शर्मा मुकेश तिवारी जितेंद्र राठौर भूपेंद्र कुमार धन शिव सिंह चंदेल हर्षित सक्सेना पंकज चतुर्वेदी सोमिल कुलश्रेष्ठ वीरेंद्र सिंह प्रदीप सागर किशन सिंह डोरीलाल दीवान सिंह संजीव वर्मा गोलू अजय कुमार संजय सिंह आजाद पहाड़ी देवेंद्र राधा अग्रवाल गीता अग्रवाल नवल देवी गुड्डी देवी मीरा पुष्पा और मीना कुसुम लीलावती ललिता गुड्डी माया राधा गीता देवी भूदेवी उर्मिला कुसुम लीलावती ललिता गुड्डी राधा राजू बलराम पार्वती रजनी सीमा श्रीमती राखी मोहन श्याम दीपक अग्रवाल योगेश यादव आदि रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने किया।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह