मथुरा ( छाता ) किसान का खेत पर पानी लगाते समय मोबाइल हुआ चोरी थाने में दी तहरीर
छाता।। गुरुवार को आज सुबह करीब 9:00 बजे अपने खेत पर गए किसान का पानी लगाते समय मोबाइल चोरी हो गया जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने थाना छाता कोतवाली में की मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान झम्मन पुत्र कन्हैया निवासी गोवर्धन रोड छाता ने बताया कि वह सुबह करीब 9:00 बजे अपने खेत पर पानी लगाने के लिए गया था जैसे ही अपने कपड़े उतार कर उन्हें खेत की मेड पर रख गया कपड़ों में अपना मोबाइल भी उसने रख दिया और वह फावड़ा लेकर आगे खेत मैं पानी को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए चला गया जैसे ही वह लौटकर आया तो उसने देखा कि उसके कपड़ों में उसका मोबाइल नहीं है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल को चुरा लिया गया है इसकी शिकायत उसने थाना छाता कोतवाली में की वही इस मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि थाने में एक प्रार्थना पत्र आया है जिसकी विवेचना के लिए कस्बा इंचार्ज योगेश नागर को प्रार्थना पत्र दिया गया है और चोरी हुए मोबाइल के नंबर को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम को भेजा गया है जल्द ही मोबाइल चोर और मोबाइल सहित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह