Saturday , November 23 2024

मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को किया गया स्थगित, Manasa Varanasi समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव

देश-विदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों में अब तेजी देखने को मिल रही है। इसी वजह से दुनियाभर में चर्चित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है।

मिस इंडिया मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सभी को पोर्टो रीको में आइसोलेशन में रखा गया है। मानसा वाराणसी भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में हिस्सा लेने वाली थीं। वो मिस इंडिया 2020 रह चुकी हैं।

आयोजकों ने बताया कि अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास, निगरानी में रखा जा रहा है।

 मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले ने इस बारे में कहा कि मिस वर्ल्ड के ताज के लिए हम अपने कंटेस्टेंट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 23 साल की मानसा ने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई की है।