Saturday , October 19 2024

मथुरा (छाता) शुगर मिल का बजट पास होने पर भी किसानों ने नहीं किया अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बन्द

मथुरा (छाता) शुगर मिल का बजट पास होने पर भी किसानों ने नहीं किया अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बन्द

छाता ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा में कल दिए गए अपने भाषण के दौरान अनपूरक बजट में प्रदेश की बंद पडी शुगर मील को चलाने को लेकर 5000 करोड रुपए अनपूरक बजट पेश किया जिसमें छाता शुगर मिल को भी शामिल किया गया बजट के आने के बाद सरकार द्वारा किसानों को लुभावना वादा दिया गया है जबकि छाता शुगर मिल को चालू करवाने के लिए किसान संगठनों के द्वारा छाता तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने बताया कि जब तक धरना समाप्त नहीं होगा जब तक छाता शुगर मिल में काम शुरू नहीं हो जाएगा सरकार के द्वारा घोषणा तो कर दी गई है लेकिन यह समय चुनावी समय है किसान को फिर से बेवकूफ नहीं बनाया जाएगा इसलिए छाता शुगर मिल के लिए अलग से घोषणा करें की छाता शुगर मिल को बनाने के लिए कितना बजट पास किया है तब जाकर ही छाता में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त होगा।

वही आप नेता प्रहलाद चौधरी ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक छाता शुगरमिल में काम चालू नही हो जाता है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह