जसवंतनगर ।तहसील पर आयोजित तहसील दिवस में कुल 18 शिकायतें प्रतिवेदन नागरिकों की ओर से प्रस्तुत किए गए जिनमें से तत्काल किसी का निस्तारण नहीं किया जा सका।और तहसील दिवस की अध्यक्षता ए डी ओ पंचायत ने की।
तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला हरी सिंह मौजा सोनाई निवासी रामकिशन ने उसकी जमीन पर जबरिया गुंडागर्दी तथा अवैध तरीके से विपक्षी पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है थाना वैदपुरा के तहत आने वाले इस मामले में अवैध कब्जा रोके जाने की गुहार लगाई गई है ग्राम महामाई निवासी रणधीर सिंह ने उसके जमीन से रास्ता निकाले जाने का विरोध करते हुए तहसील से पैमाइश के बाद रास्ता निकाले जाने की मांग की है नगला हुलासी मौजा मलाजनी की गुड्डी देवी ने उसे घर से निकलने के लिए रास्ता दिलाए जाने की मांग की है कस्बे के मोहल्ला लुधपुरा निवासी रेखा देवी एवं दुर्गा देवी ने नगर पालिका परिषद जसवंतनगर की पानी के टंकी के ओवरफ्लो हो जाने के कारण उनके खेतों में पानी भर जाने के कारण हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
इस दौरान कुल 18 शिकायतें प्रतिवेदन दिए गए जिनमें से अधिकांश राजस्व मामलों से संबंधित है तहसील दिवस कार्यक्रम में बहुत कम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए थे।
फोटो:-शिकायत सुनते हुए एडीओ पंचायत और खाली पड़ी कुर्सियां