Saturday , November 23 2024

न्यूजीलैंड टीम के इस 28 साल के क्रिकेटर ने 6 गेंदबाजों को अच्छे से फोड़ा, दर्शकों के भी उड़ गए होश

T20 का इतिहास एक से बढ़कर एक तेज तर्रार पारियों से भरा पड़ा है. उसी लिस्ट में अब एक और इनिंग दर्ज हो गई है. ये धुआंधार पारी खेली है न्यूजीलैंड के एक 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने.

  उसने 30 मिनट मैच को खत्म करने में लिए. अपने बल्ले से वेलिंग्टन की पिच पर ऐसी तबाही मचाई कि समझ लीजिए कि फील्डर, दर्शक बन गए.

सुपर स्मैश में मुकाबला था वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच. फ्लेचर इस मुकाबले में कैंटरबरी टीम के विकेटकीपर थे. पहले बैटिंग वेलिंगटन ने की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए. वेलिंगटन की ओर से सर्वाधिक 32 रन टिम रोबिन्सन ने बनाए.

कैम फ्लेचर ने 31 मिनट की अपनी बल्लेबाजी में 28 गेंदों का सामना किया और इस पर नाबाद 52 रन बनाए. उनकी पारी 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यानी करीब 182 की स्ट्राइक रेट से खेली अपनी इनिंग में उन्होंने 44 रन सिर्फ 9 गेंदों पर बटोरे.

कैम फ्लेचर का T20 में ये छठा अर्धशतक था. इसी के साथ उन्होंने अब तक खेले 72 T20 मैचों में 1343 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 130 का रहा है और उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 74 रन का रहा है.